अपराध

नए साल की पार्टी में चरस का दम, दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी हो रही है। पं बंगाल से चरस लाकर राजधानी में सप्लाई की जा रही है। नए साल की पार्टी में चरस की सप्लाई कर रहे दो युवकों को साइबर सेल की टीम ने गुरुवार रात पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लाख की चरस की सप्लाई हो रही है। सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के तलाशी के दौरान 50 हजार का चरस मिला है। आरोपियों ने चरस का छोटा-छोटा गोल बनाकर चरस बेचते हैं। हालांकि पुलिस बंगाल से चरस लाकर रायपुर में सप्लाई करने वाले को पकड़ नहीं पाई है। मुख्य तस्कर फरार हो गया है। उसके पास डेढ़ लाख का चरस होने की सूचना है।पुलिस ने बताया कि बंजारी नगर का नवीन वर्मा और शेख सरफराज दोनों चरस की तस्करी करते है। दोनों को नए साल की पार्टी के लिए ऑर्डर मिला था। डीडी नगर इलाके में दोनों युवक चरस लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने वहां घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी शराब तस्करी में भी जेल जा चुके है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना का बंगाल दादा उर्फ राजू उन्हें चरस लाकर देता है। ट्रेन से ज्यादातर रायपुर में चरस आता है। पिछले डेढ़ साल से वे इस काम में लगे हुए है। जितने में चरस खरीदते हैं, उसके दोगुना दाम पर बेच देते है। रायपुर में चरस लेने वाले बहुत लोग है। कई संभ्रांत घरों के लोग भी चरस का नशा करते है। घरों में मंगाते है। पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त किया है। दोनों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
नशा का रैकेट तोड़ने बनाई स्पेशल टीम
एसएसपी अजय यादव ने नशा का नेटवर्क तोड़ने के लिए दो स्पेशल टीम बनाई है। दोनों टीम को अलग-अलग टॉस्क दिया गया है। यह टीम ड्रग्स मामले की जांच में लगी थी। पिछले 4 महीने में राजधानी में डेढ़ करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया है। इसके अलावा 21 लाख का चरस जब्त किया गया है। पुलिस की नशीली दवाइयों और सिरप को लेकर कार्रवाई चल रही है। पिछले एक साल में पुलिस ने 195 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 122 से ज्यादा केस दर्ज हुआ है। पिछले एक साल में पुलिस ने ढाई करोड़ से ज्यादा नशे का सामान जब्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button