प्रमुख खबरें

बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं दोनों के स्टेट टॉपर प्रदेश के इस जिले के, जानने के लिए क्लिक करें…

  • रायगढ़ की सुमन पटेल 10 वीं की परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर, हासिल किए 98.67 फीसदी अंक
  • 12 वीं में रायगढ़ की कुंती साव ने हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान, 98.20ः अंक के साथ किया टॉप

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें रायगढ़ जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।

इस वर्ष के परिणामों में 10 वीं और 12 वीं दोनों कक्षाओं की प्रावीण्य सूची में पहला स्थान रायगढ़ जिले की छात्राओं ने हासिल किया है। कक्षा दसवीं की मेरिट सूची में पहला स्थान रायगढ़ जिले की सुश्री सुमन पटेल ने हासिल किया।

वे 98.67 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी। वे मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला की छात्रा है। इसी प्रकार आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर की छात्रा कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। रायगढ़ जिले से 10वीं में 17 व 12वीं में 4 छात्रों सहित कुल 21 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनायी है।

दसवीं की मेरिट लिस्ट में जिले के 17 विद्यार्थी, बालिकाओं ने मारी बाजी 

जिले से 16 छात्राओं व 1 छात्र सहित कुल 17 विद्यार्थियों ने दसवीं की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। जिनमें प्रथम- सुमन पटेल, बरमकेला, 98.67ः, द्वितीय-मुस्कान अग्रवाल, रायगढ़, 98.17ः, पांचवें स्थान पर खीरमती राठिया, नवापारा टेण्डा, रायगढ़, नेहा तिवारी, खरसिया, देवकी पटेल, बंधापाली रायगढ़,रितु साव, तमनार, सहित 4 विद्यार्थी हैं सभी को 97.67ः अंक मिले हैं।

छठवें स्थान पर नेहा प्रधान, सरिया, विनीता सुपकर, बरमकेला, अंजली नायक, बंधापाली रायगढ़, व नूपुर पटनायक, तमनार, हैं जिन्हें 97.50ः अंक प्राप्त हुए हैं। सातवें पायदान पर पायल डनसेना, सोंडका व धर्मेंद्र पटेल, बंधापाली हैं, इन्हें 97.33ः मार्क्स मिले हैं।

आठवें क्रम पर नंदिनी यादव, कांटाहरदी रायगढ़ और एकता रानी साहू, बाँसपाली तमनार हैं जिन्हें 97.17ः अंक प्राप्त हुए है। 9 वें स्थान पर 97 प्रतिशत के अंक के साथ गढ़उमरिया रायगढ़ की ज्योति मेहर हैं। 10 वें स्थान पर कुसुम साव, बरमकेला और मेघा श्रीवास्तव, लोचन नगर रायगढ़ हैं, जिन्हें 96.83ः मार्क्स मिले हैं।

12वीं की मेरिट लिस्ट में जिले के 4 छात्र

12 वीं की प्रावीण्य सूची में रायगढ़ जिले के 4 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी। जहां पहले स्थान पर कुंती साव हैं।लिस्ट में अभिनव वी एम एच एस स्कूल पुसौर के शिवम साव ने 5 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 95.40: अंक मिले हैं।

इसी तरह प्रावीण्य सूची में आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर के छात्र एकांत प्रधान को 95: अंक के साथ 6वां और नीति पांडेय को 94.60ः अंक के साथ 8 वां स्थान मिला है।  

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने टॉपर्स को प्रेषित किया शुभकामना संदेश

12वीं की स्टेट टॉपर कुंती साहू, दसवीं की स्टेट टॉपर सुमन पटेल और आत्मानंद स्कूल की स्टेट टॉपर मुस्कान अग्रवाल तीनों को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। कलेक्टर भीम सिंह ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए जिला प्रशासन की ओर से बहुत बहुत बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button