देश-विदेशप्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर की बात, कहा- सकुशल आएगा राहुल, उसके बचाव के लिए रोबोट की ली जाएगी मदद

  • घटना से चिंतित मुख्यमंत्री पल-पल का ले रहे अपडेट, अधिकारियों को दिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा/रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं। यही वजह है कि वे रातभर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें, हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा।

मुख्यमंत्री ने राहुल साहू के माता-पिता को राहुल की सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पूरा शासन प्रशासन राहुल की सकुशल वापसी के लिए लगा हुआ है। आप लोग धैर्य रखें, राहुल की सकुशल वापसी होगी। हमारे लिए एक-एक जान कीमती है। राहुल को सकुशल निकालने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं। विशेषज्ञों को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयासों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री स्वयं रेस्क्यू के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

राहुल को बचाने के लिए रोबोट टीम आज पहुंच जाएंगी

जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबोट की ली जाएगी मदद। यह टीम आज शाम तक पिहरीद पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बच्चे की माता गीता साहू और पिता राम कुमार साहू सहित परिजनों से बात की।

माँ गीता साहू और पिता राम कुमार साहू ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू पर संतुष्टि जताते हुए बच्चे को जल्दी निकलवाने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बांधते हुए निराश न होने की बात कही। उन्होंने घटना के संबंध में भी परिजनों से जानकारी ली।

प्रशासनिक अमला रात भर से घटना स्थल पर जुटा हुआ है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला रात भर से घटना स्थल पर जुटा हुआ है। आपको बता दें कि कल जांजगीर के ग्राम पिहरीद मालखरौदा के बोरवेल मूक बधिर बच्चा राहुल गिर गया था। अभी बोरवेल के पैरलल डिंगिंग कर 50 फिट की खुदाई हो चुकी है। बोरवेल के पैरलल 60 फिट खुदने के बाद राहुल तक पहुँचने के लिए टनल बनायी जाएगी। फिलहाल राहुल को निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

11 साल के राहुल के रेस्क्यू में 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 5 एएसपी, 4 एसडीओपी, 5 तहसीलदार, 8 टीआई, 120 पुलिसकर्मियों सहित 500 से अधिक अधिकारियों का अमला लगा है

इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे। ग्राम पिहरीद में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास और विधायक रामकुमार यादव, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button