तेजस्वी सूर्या की एयरपोर्ट से हुंकार: योर टाइम इज अप भूपेश जी…आपकी सरकार को उखाड़ फेंकने का युवाओं ने संकल्प ले लिया है
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज सुबह एयरपोर्ट से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। सूर्या ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर भ्रष्टतम सरकार का आरोप लगाया है।
एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में सूर्या ने कहा, छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार में हर प्रकार का माफिया राज चल रहा है। हर विभाग में भ्रष्टाचार और माफियाराज पूरी वाईब्रेंसी पर चल रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। महिला बुजुर्ग और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है। इस भ्रष्टतम सरकार के खिलाफ, असंवेदनशील सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा ने सबसे बड़ा आंदोलन संगठित किया है।
छत्तीसगढ़ के आम युवा के आवाज को बुलंद करने के लिए मैं भी यहां आया हूं। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी यहां आए हैं। छत्तीसगढ़ के कोने कोने से युवा यहां आ रहे हैं। मैं भूपेश बघेल को स्पष्ट रूप से चेतावनी देना चाहता हूं… योर टाइम इज अप भूपेश जी। आपकी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प छत्तीसगढ़ के युवाओं ने ले लिया है। योर टाइम इज अप भूपेश जी। सामान पैक करो और घर छोड़ दो।
बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर 24 अगस्त को युवा मोर्चा ने हल्ला बोल का आयोजन किया है। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से युवा आ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुटेंगे। इस आंदोलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ साथ सभी सांसद विधायक भी शामिल होंगे।