Ex CM का CM पर तंज: जयसिंह का पत्र पोस्ट कर रमन ने लिखा- एक भेंट-मुलाकात अपने विधायक-मंत्रियों से भी कर लीजिए, आपकी भ्रष्ट सरकार से वे भी परेशान हैं
- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, प्रभारी सचिव को चिट्ठी लिखी है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कोरबा जिले के प्रभारी सचिव को लिखी चिट्ठी को पोस्ट कर लिखा है कि सीएम एक भेंट-मुलाकात अपने विधायक-मंत्रियों से भी कर लें, क्योंकि भ्रष्टाचार से वे भी परेशान हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू को भ्रष्ट अफसर बताया था। मीडिया में बयान दिया था। इसके बाद बाकायदा प्रभारी सचिव को चिट्ठी लिखकर कलेक्टर पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। इसे लेकर ही पूर्व सीएम ने बघेल पर तंज किया है।
ये है पूर्व सीएम का पोस्ट–
भूपेश जी…
आपकी सरकार के मंत्री ही एक कलेक्टर पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, कब करेंगे फैसला ऑन द स्पाट।
पूरी कांग्रेस सरकार ही 10 परसेंट कमीशन पर चल रही है।
एक भेंट-मुलाकात विधायक-मंत्रियों के साथ भी कर लीजिए- आपकी भ्रष्ट सरकार से जनता के साथ वो भी परेशान हैं।”
ये लिखा है मंत्री ने पत्र में-