अमित बघेल गिरफ्तार: जैन मुनियों के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में पुलिस ने बघेल को सरगुजा में गिरफ्तार किया; बालोद के लिए रवाना हुए
Newskart@ दुर्ग। जैन समाज और मुनियों के खिलाफ विवादित बयानबाजी के मामले में पुलिस में दुर्ग व बालोद पुलिस टीम ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को सरगुजा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम अमित को लेकर बालोद के लिए निकल गई है। दुर्ग पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि अमित बघेल ने 25 मई को बालोद में आयोजित आदिवासी समाज की एक सभा में जैन समाज के संतों और समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें की थी। इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में राजभवन तक पैदल मार्च किया था और राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की थी।
सामाजिक दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू की। अमित के सरगुजा में हसदेव अरण्य के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी।
इधर, गिरफ्तारी के बाद अमित बघेल ने कहा कि उन्होंने जैन समाज के बारे में जो भी कहा था, वे उस बात पर कायम हैं। अमित की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की।