बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा- हमें मूलरूप से नाला पर काम करना जरूरी है, खेती का समय आ रहा है
जगदलपुर/रायपुर। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मूलरूप से नाला पर काम करना जरूरी है, खेती का समय आ रहा है। पानी की आवश्यकता सभी को है। अगर पानी की कमी रही तो जानवर शहरों का रुख करते हैं और पक्षी पलायन करते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की आय में जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई है। हमारी नीतियों का लाभ मिल रहा है। खेती के प्रति आकर्षण बढ़ गया है तो पानी की जरूरत बढ़ी है। पानी की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए पानी को सहेजने की आवश्यकता है।
फारेस्ट एरिया में नरवा नालों में स्टाप डेम का विकास जरूरी है। नदी नालों में जल का स्तर कम हो गया है इसलिए हमें प्राथमिकता के साथ जल संरक्षण के कार्य करने हैं। उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज सहित अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।