विविध

भेंट मुलाकात के दूसरे राउंड में मुख्यमंत्री की घोषणा: मिनी स्टेडियम से लेकर स्कूल के नए भवन की मंजूरी, और जानने के लिए लिस्ट देखें…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के दूसरे राउंड की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान कई घोषणाएं करेंगे। इसमे मिनी स्टेडियम के निर्माण से लेकर स्कूल के नए भवन की मंजूरी दे दी है।

कुटरू   

  •  मुख्यमंत्री ने कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और शासकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिनी स्टेडियम और सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की। 
  •  कुटरू में हाई स्कूल के नये भवन, बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र की मंजूरी दी। 
  •  जैवारम प्राथमिक शाला का माध्यमिक शाला में होगा उन्नयन।  
  • ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान की मंजूरी। 
  •  मुख्यमंत्री ने नक्सल पीड़ित मुरिया रीता मण्डावी महिला को दी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। 

आवापल्ली

  •  आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन। 
  •  पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। 
  •  आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा। 
  •  आवापल्ली हाईस्कूल से गांधी चौक तक नाली निर्माण। 
  •  मुरकीनार हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन। 
  •  माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
  •  पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र की मंजूरी। 
  •  माध्यमिक शाला मुरदंडा के भवन निर्माण की स्वीकृति।
  •  आवापल्ली में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
  •  सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली एवं तर्रेम आदि कुल 14 गांवों में विद्युत सुविधा की स्वीकृति। 

बीजापुर

  •  मुख्यमंत्री ने 47 लाख 96 हजार रुपये की लागत से निर्मित सी-मार्ट का किया उद्घाटन और मुख्यमंत्री स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित बाँस का सोफा सेट 12 हजार रूपए में खरीदकर की बोहनी। 

Related Articles

Back to top button