वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: किदांबी श्रीकांत तीन साल बाद इस देश के खिलाड़ी से भिड़ेंगे, जीते तो मेडल तय
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में अपने ही देश के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हराया था
नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। पुरुष सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल में श्रीकांत सिंगापुर के लोह कीन येव से भिड़ेंगे।
इन दो भारतीय खिलाड़ी के बीच मेडल के लिए होगा कड़ा मुकाबला, पहली बार होंगे आमने-सामने
सिंगापुर खिलाड़ी के खिलाफ 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्रीकांत का पलड़ा भारी है। दोनों खिलाड़ी अपने करियर में एक बार ही आमने-सामने हुए हैं। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड इवेंट में भिड़े थे। इसमें श्रीकांत ने सिंगापुर खिलाड़ी को लगातार गेम में 21-17, 21-14 से हराया था।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने रचा इतिहास, इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचे
इसके बाद दोनों खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भिड़ेंगे। अगर श्रीकांत जीत जाते हैं तो वह गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी श्रीकांत 2011 से अभी तक अलग-अलग इवेंट में 4 गोल्ड सहित 10 मेडल जीत चुके हैं।