बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की आशंका: भाजपा ने की बुर्का पहनने वाली मतदाताओं का आईडी प्रूफ चेक करने की मांग, सीएम की सभा में प्रशासन के दुरुपयोग की शिकायत
रायपुर। बीरगांव नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा ने आशंका जताई है कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदाता वोटिंग कर सकते हैं, इसलिए आईडी प्रूफ जांच करने की मांग रखी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त से महिला बूथ एजेंट बनाने के साथ-साथ महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने की मांग की है।
राज्य के दर्जनभर से ज्यादा नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होगा। इससे पहले राजनीति तेज हो गई है। खासकर राजधानी रायपुर से लगे बीरगांव नगर निगम में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। नगर निगम बनने के बाद दूसरी बार हो रहे चुनाव में भाजपा ने कुछ ऐसे मकानों का खुलासा किया है, जहां 200 से ज्यादा मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इसके खिलाफ भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से जांच की मांग की है।
दूसरी तरफ, अब भाजपा ने फर्जी मतदान की आशंका के मद्देनजर बुर्का वाली मतदाताओं की फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर जांच के बाद मतदान की अनुमति देने की मांग की है। भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह को पत्र लिखकर इस संबंध में व्यापक व्यवस्था करने की मांग की है। गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सीएम भूपेश बघेल के रोड शो में उपहार वितरीत किया जा रहा है। रोड शो में जाने के लिए लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। इस कार्य में प्रशासनिक तंत्र कांग्रेस को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है, इसलिए सीएम के रोड शो का वीडियो फूटेज मंगाकर सीएम और प्रशासनिक अमले पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।