नवा रायपुर में बाइक स्टंट करने वालों को लेकर पुलिस सख्त, स्टंटबाज ऐसे पकड़े गए और जुर्माना भी देना पड़ा
रायपुर। नवा रायपुर की सड़कों पर बाइक में स्टंट करने वाले चार छात्रों को पुलिस ने सोमवार शाम पकड़ लिया। उनकी हाईस्पीड बाइक जब्त किया गए हैं जिसमें स्टंट करते थे।
युवकों के पास डेढ़-दो लाख की बाइक हैं। चारों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हसीन अब्बास (20) मोमिनपारा, समीर आलम(23) काशीराम नगर, कोर सिन्हा(18) डीडी नगर और मुकेश चंद्राकर(19) रामेश्वर नगर का बाइकर्स ग्रुप है।
यह ग्रुप नवा रायपुर की चौड़ी सड़कों पर स्टंट करते है। रविवार शाम भी बाइकर्स ग्रुप स्टंट करने गए थे। वहां स्टंट कर रहे थे तो एक कार वाल ने उनका मोबाइल से वीडियो बनाया लिया और पुलिस को भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया।
वहां लगे कैमरों की मदद से बाइक का नंबर निकाला और चारों को पकड़ लिया गया। चारों को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई है। उन्हें चेतावनी दी है कि दोबारा स्टंट करते पकड़े गए तो उनका ड्राइवर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।