इस बड़े संस्थान में नौकरी लगाने के नाम पर हुई ठगी, ऐसे हुआ खुलासा
रायपुर। एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा देकर 26 वर्षीय युवती से 1.27 लाख की ठगी कर ली गई। युवती को उसके परिचित युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती का झांसा दिया।
युवती को भर्ती आवेदन भरवाया और दस्तावेज मिला। युवती से आरोपी ने पैसे की डिमांड किया। युवती ने ऑनलाइन खाते में जमा कर दिया।
उसके बाद से आरोपी गुमराह कर रहा है। उसने पैसा भी नहीं लौटाया और नौकरी भी नहीं लगाया। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अम्लेश्वर की 26 वर्षीय युवती रायपुरा के प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है। जहां उसकी मुलाकात रितेश चंद्राकर से हुई, जो अस्पताल में आता-जाता था।
उसने झांसा दिया कि एम्स में उसकी अच्छी पकड़ है। वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती चल रही है। वह सीधी भर्ती करा सकता है। युवती रितेश के झांसे में आ गई।
रितेश ने एक आवेदन दिया, जिसे जमा करना था। रितेश ने नौकरी लगाने के लिए सवा लाख खर्च बताया। युवती ने रिश्तेदारों से सवा लाख उधार लिया और रितेश को ऑनलाइन दे दिया। उसके बाद से आराेपी गुमराह कर रहा है।