रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों के संबंध में बैठक 4 फरवरी को
रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों की संबंध में 4 फरवरी को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंत्रालय में दोपहर 3.30 बजे होगी। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी उतरेंगे। टूर्नामेंट में इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम उतरेगी। इस सीरीज के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेेेल ने सहमति दे दी है। पिछले साल मार्च में यह मुकाबला मुंबई के दो ओर पुणे के एक स्टेडियम में खेला गया था। कोरोना के कारण सीरीज के चार मुकाबले ही खेले गए थे। इसमें इंडिया की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की थी। रविवार को टूर्नामेंट के आयुक्त पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के को लेकर चर्चा कर अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है।