बनियान के ऊपर जैकेट पहनकर कोर्ट पहुंचे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह, वकील ने कहा- एसीबी की कस्टडी में ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जेल में जान को खतरा
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार और राजद्रोह के आरोपी निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को मंगलवार को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया। भारी सुरक्षा के बीच पुलिस के जवान उन्हें सीधे कोर्ट रूम लेकर गए। इस दौरान मीडिया को भी दूर रखा गया। जीपी सिंह ने बनियान पहनी थी और उसके ऊपर जैकेट थी। इधर, जीपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि एसीबी की कस्टडी में ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। हार्ट में भी दिक्कत है। सोमवार को ही वकीलों ने दवाई भेजी थी। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चलने की जानकारी दी। वकीलों ने जीपी सिंह को जेल भेजने पर जान को खतरा होने की आशंका भी जताई है। वकीलों ने तर्क दिया कि जब वे दुर्ग और रायपुर आईजी थे, तब कई कुख्यात बदमाशों को जेल भेजा था। सारे बदमाश जेल में बंद हैं। बता दें कि जीपी सिंह की रिमांड अवधि खत्म होने पर एसीबी ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया है।