Womens Hockey: छत्तीसगढ़ महिला टीम का छोटी उम्र मे बड़ा कमाल, दूधिया रौशनी में इस टीम से होगी भिड़ंत
- राउरकेला मे आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट
- दूधिया रौशनी मे पहली बार खेलेंगे खिलाड़ी
Newskart: राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल मैच मे कौरमुण्डा टीम को दो के मुकाबले छः गोल से पराजित किया है।
सेमीफ़ाइनल के इस संघर्षपूर्ण मैच मे परिधि, केसर, वसुंधरा एवं सिमरन के एक गोल और ख्वाइश के दो गोल के बदौलत छत्तीसगढ़ टीम ने विपक्षी टीम को पराजित किया। सेमीफ़ाइनल मे टीम के खिलाड़ी श्रेया, तहजीब, राशि, श्यामली, सुरेखा, माउली, गीतू, प्रियांशी, काजल, सुधा, गीताश्री एवं पल्लवी का भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड वसुंधरा को प्राप्त हुआ।
टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया की यह प्रतियोगिता हमारे खिलाड़ियों के सर्वांगीण खेल विकास मे काफी लाभदायक साबित हो रहा है और छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को आज खेले जाने वाले फाइनल मैच मे पहली बार दूधिया रौशनी मे खेलने का अवसर मिलेगा।
टीम की जीत पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ज़िला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता , नीलम जैन, भूषण साव, आशा थामस, ज्ञानचंद जैन, गणेश प्रसाद शर्मा, अनुराज श्रीवास्तव, महेन्द्र ठाकुर, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल प्रिंस भाटिया,कुमार स्वामी,राजू रंगारी,शकील अहमद, किशोर धीवर,सचिन खोब्रागडे, अभिनव मिश्रा,अनीस राज़, अमित माथुर,जावेद खान,कृष्णा यादव आदि ने टीम को अपनी शुभकामनायें व बधाई दी।