छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल महोत्सव में जीत 50 से ज्यादा मेडल, टेबल में पांचवें नंबर पर रहे
- एथलेटिक्स, तैराकी एवं रेसलिंग में सबसे ज्यादा मेडल जीते, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
रायपुर| आंध्र प्रदेश के गुंटुर में आयोजित तीसरे एकलव्य राष्ट्रीय खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 58 मेडल जीते और टेबल में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसमें 26 गोल्ड, 12 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आज समापन हुआ। इस खेल महोत्सव में 22 राज्यों के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालयों से 288 बच्चे शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है।
रायपुर के दिव्यांश ने रोमांचक मुकाबले में जीता इस टूर्नामेंट का खिताब, अब इस यहां दिखाएंगे दम
इसी का परिणाम है कि यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव डी.डी. सिंह एवं आयुक्त शम्मी आबिदी ने भी खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एथलेटिक्स, स्विमिंग और रेसलिंग में रहा शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन एथलेटिक्स में किया, जिसमें 13 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 20 मेडल जीते।
वहीं स्विमिंग में 08 गोल्ड, 06 सिल्वर, 02 ब्रॉन्ज सहित कुल 16 मेडल और रेसलिंग में 03 गोल्ड, 02 सिल्वर, 05 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल प्राप्त किए।
इसके अलावा शतरंज में 01 गोल्ड, 02 ब्रॉन्ज सहित 03 मेडल, खो-खो (बालक) में 01 गोल्ड, जूडो में 01 सिल्वर, योगा में 02 ब्रॉन्ज, बैडमिंटन, कबड्डी (बालक), हैंडबॉल (बालक) एवं खो-खो (कन्या) में 01 ब्रॉन्ज और भारेत्तोलन में 01 सिल्वर मेडल जीते।
60 साल की बुजुर्ग महिला त्रिवेणी ठाकुर ने इस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
अर्जुन ने जीते तीन गोल्ड सहित चार मेडल
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर के छात्र अर्जुन कोवाची ने 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 4×400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेउल जीतकर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार एकलव्य तोकापाल बस्तर की सोनादायी कश्यप ने 400 मीटर, 200 मीटर एवं 100 मीटर में दौड़ में गोल्ड मेडल, एकलव्य छर्राटांगर रायगढ़ की भूमिका राठिया एवं एकलव्य पलारीखुर्द सक्ती की तानिया सिंह ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता।
स्विमिंग अंडर-14 में सोहन उरांव ने 03 गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में जगह बनाई।