IND vs NZ 1st ODI: धवन का वनडे में जीत प्रतिशत है इतना, अर्धशतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बने
- धवन 10 वनडे मैच में कर चुके हैं कप्तानी, सात में मिली है जीत
IND vs NZ 1st ODI: आक्रामक बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके शिखर धवन की कप्तानी में एक बार फिर भारतीय टीम उतरी। लेकिन इस बार उनकी रणनीति सही साबित नहीं हो पाई।
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए।
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने फिर धोया भारतीय टीम को, लेकिन इन बल्लेबाजों का जमकर चला बल्ला
कप्तान धवन ने एक बार फिर आक्राकम बल्लेबाजी कर अर्धशतक पारी खेली। उन्होंने 77 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। वे टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
इसके अर्धशतक के साथ धवन वनडे में अर्धशतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। उन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया था, जबकि धवन ने 36 साल 335 दिन में एेसा कारनामा किया।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने फिर उठाया बड़ा मुद्दा, जानने के लिए पढ़ें खबर…
वहीं, वनडे में भारतीय टीम धवन की कप्तानी में 10वीं बार उतरी। इसमें धवन को 70% यानी सात मैचों में जीत मिली है, जबकि 30% यानी तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
2010 में वनडे में डेब्यू करने वाले धवन अभी तक 162 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। वे 91.80 की स्ट्राइक रेट और 45.26 की औसत से 6744 रन बना चुके हैं।
60 साल की बुजुर्ग महिला त्रिवेणी ठाकुर ने इस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
इसमें 17 शतक शामित है, जबकि 39 अर्धशतक भी जमाए हैं। उन्होंने इन मैचों में कुल 837 चौके और 78 छक्के भी लगाए हैं। इसके अलावा 81 कैच भी लपके हैं।