कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरों का धावा, 4 मकान में चोरी की कोशिश और एक से जेवर लेकर फरार
रायपुर। कचना हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में बुधवार गुरुवार दरमियानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। 5 मकान में सीरियल चोरी की कोशिश की। हालाकि एक ही मकान में चोरी करने में सफल हो पाए। वहां से जेवर व कैश लेकर फरार हो गए।
सुबह जब लोगों की नींद टूटी तो चोरी का पता। चोरी से कालोनी में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस को कालोनी में कुछ संदिग्धों का फुटेज मिला है, जिसमे 5-6 लोग दिख रहे हैं।
पुलिस को एमपी के धार गिरोह पर शक है। फुटेज के आधार पर जांच शुरू हो गई है।पुलिस ने बताया कि मूलत एमपी उमरिया निवासी रवि गुप्ता नोएडा के निजी कंपनी में मैनेजर है।
वे रायपुर में कंपनी का काम देखते है। पिछले कई सालो से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कचना के ब्लाक 24 में किराए में रहते है। उनकी पत्नी और बच्चे मायके गए हैं।
वे भी 21 अप्रैल को अपने घर एमपी चले गए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह रायपुर वापसी के लिए फ्लाइट में बैठे तभी पड़ोसी का फोन आया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा हुआ है। जब घर पहुंचे तो देखे कि आलमारी खुली हुई थी, उसमें रखा जेवर व कैश गायब था।
तब कालोनी वालो ने बताया कि 4 अन्य का ताला टूटा हुआ है। हालाकि वहां से चोर कुछ नहीं ले जा पाए है। चोरी से कालोनी में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को कालोनी में संदिग्ध युवकों का फुटेज मिला है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही हैं।