बकरी-भेड़ चोर गिरोह फंदे में…बाइक पर घूम-घूम कर रेकी करते थे, फिर चारपहिया लेकर आते थे उठाने
दुर्ग। घरों-दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसने एक-दो नहीं, बल्कि 40 से ज्यादा भेड़-बकरियां चोरी की थी। अंडा थाना क्षेत्र के निकुम में चोरी के मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तब यह मामला।सामने आया। पुलिस ने 13 भेड़ और एक बकरी बरामद की है। आरोपी पहले बाइक पर घूम-घूम कर रेकी करते थे, फिर स्कॉर्पियो में भरकर ले जाते थे। पुलिस ने बाइक और स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है। इस मामले में पुलिस ने भिलाई-3 के मोहम्मद इशाक (28 वर्ष), भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश (25 वर्ष) और अरुण कुमार उर्फ छोटू धृतलहरे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 नग भेड़ बकरियां मिली हैं, जबकि कवर्धा जिले के पिपरिया से 10 बकरी, भसानी कला से 12 बकरी, बोड़ला और पाटन क्षेत्र के आमापेंड्री गांव से 10 बकरियां चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक भेड़-बकरियां चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बद्री नारायण मीणा के निर्देशानुसार, एएसपी दुर्ग ग्रामीण अनंत साहू और एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश देकर जांच शुरू की गई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता चल सका।