जीपी को जेल: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, खराब स्वास्थ्य और जेल में जान को खतरे की दलील खारिज
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार और राजद्रोह के आरोपी निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जीपी सिंह राज्य के पहले आईपीएस हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है। जीपी के अलावा मुकेश गुप्ता व कुछ अन्य के खिलाफ भी अपराध दर्ज हैं, लेकिन उन्हें शीर्ष अदालत ने राहत दी है। जीपी सिंह की रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को एसीबी ने भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया, जहां वकीलों ने खराब स्वास्थ्य और जेल में बंद अपराधियों से जीपी की जान को खतरे का हवाला देकर राहत देने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। जीपी के परिजन ने वकील के माध्यम से गुहार लगाई थी कि एसीबी की कस्टडी में जीपी सिंह का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। उन्हें हार्ट की समस्या है और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही, यह भी कहा था कि दुर्ग और रायपुर के आईजी रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा था, जो अभी भी जेल में बंद हैं, उनसे जान को खतरा हो सकता है।