निलंबित आईपीएस चार दिन और रहेंगे एसीबी की कस्टडी में, मीडिया से कहा- रमन और वीणा सिंह को फंसाने से इनकार किया, इसलिए उन्हें फंसाया गया
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले के आरोपी निलंबित आईपीएस जीपी सिंह चार दिन और एसीबी की कस्टडी में रहेंगे। दो दिन की रिमांड पूरी होने पर उन्हें शुक्रवार शाम को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कुछ और दिनों के लिए रिमांड की मांग की गई। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर कर दी है। दूसरी तरफ, जीपी सिंह ने मीडिया से कहा कि एसीबी की जांच में हर बिंदू का वे जवाब दे रहे हैं। जीपी ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि यह पॉलिटिकल विक्टिमाइजेशन है। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने से इंकार कर दिया था। इस कारण उन्हें फंसाया गया है।
बता दें कि जीपी सिंह दो दिन तक एन्टी करप्शन ब्यूरो के मुख्यालय में रहे। इस दौरान उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था वहीं की गई थी। जीपी सिंह बीच-बीच में वकील को बुलाने की मांग करते रहे। साथ ही, अफसरों को घूरते रहे।