वॉक करने निकले थे निलंबित आईपीएस, तभी एसीबी की टीम ने पकड़ा, बाइरोड आ रहे रायपुर, थोड़ी देर में पहुंचेंगे
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले के आरोपी निलंबित आईपीएस जीपी सिंह मंगलवार को इवनिंग वॉक करने निकले थे, तभी उन्हें एसीबी की टीम ने पकड़ा। रात में ही एसीबी की टीम उन्हें बाइरोड रायपुर के लिए निकली है और बुधवार को 3-4 बजे तक पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि इसके बाद जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेंगे या पूछताछ के लिए रखेंगे यह तय नहीं है।
जानकारी के मुताबिक एसीबी के पास यह पुख्ता सूचना थी कि जीपी सिंह गुड़गांव में किसी जगह ठहरे हुए हैं। ऐसी बातें भी कही जा रही है कि वे किसी बैचमेट के यहां थे, लेकिन बंगले के बाहर पकड़े जाने के कारण नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। एसीबी की टीम ने करीब 3 दिन निगरानी की और जब इवनिंग वॉक करने निकले, तब पकड़ में आ गए।
क्या कोई नया केस दर्ज कर सकती है पुलिस
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह एसीबी की हिरासत में हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा या नहीं। दरअसल, एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा है, जबकि राजद्रोह के मामले में पुलिस ने फरार रहने के दौरान ही चालान पेश कर दिया है। ऐसे में यह भी चर्चा है कि पुलिस कोई और नया केस दर्ज कर सकती है, जिसमें गिरफ्तारी की जा सके।