इन दो भारतीय खिलाड़ी के बीच मेडल के लिए होगा कड़ा मुकाबला, पहली बार होंगे आमने-सामने
- वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य आपस में भिड़ेंगे
नई दिल्ली| भारत के दो बैडमिंटन खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार मेडल के लिए आमने-सामने होंगे। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 12वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत का सामना भारत के ही लक्ष्य सेन से होगा।
भारत के नाम एक मेडल तय हो गया है। मेंस सिंगल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन श्रीकांत ने नीदरलैंड के मार्क काल्जो को महज 26 मिनट में हराया।
पहले गेम में श्रीकांत ने 21-8 से हराया, जबकि दूसरे गेम में श्रीकांत ने 21-7 से जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने हुए थे। वही, अन्य मुकाबले में एशियन जूनियर चैंपियनशिप विजेता लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुनपेंग को तीन गेम में 21-15, 15-21, 22-20 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दोनों खिलाड़ी के बीच एक घंटा 7 मिनट तक संघर्ष जारी रहा। वहीं, भारत के एचएस प्रणय को सिंगापुर के लोह कीन येव ने 43 मिनट में 21-14, 21-12 से हराया। इसी हार के साथ वे मेडल से भी चुक गए।