दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु इस खिलाड़ी के खिलाफ 2019 से नहीं जीत सकी हैं एक भी मुकाबला, यह उनकी लगातार 5वीं हार है
- भारतीय खिलाड़ी सिंधु को टॉप सीड ताइवान की ताइ जू यिंग ने महज 42 मिनट में हराया
नई दिल्ली| दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा। चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी सिंधु को ताइवान की ताइ जू यिंग ने महज 42 मिनट में हराया।
सिंधु दो गेम में एक-एक पॉइंट के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट टॉप सीड ताइ जू यिंग ने लगातार गेम में 21-17 और 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि सिंधु एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने से नाकाम रहीं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 20वीं बार भिड़ंत हुई थी।
इसमें सिंधु महज पांच बार जीती हैं, जबकि टॉप सीड ताइ जू यिंग 15वीं जीत दर्ज की। वे 2019 फ्रेंच ओपन के बाद सिंधु के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। इसके अलावा ताइ जू यिंग ने सिंधु के खिलाफ 2019 फ्रेंच ओपन, 2020 मलेशिया मास्टर्स, 2021 वर्ल्ड टूर फाइनल्स और 2021 टोक्यो ओलिंपिक में जीत हासिल की हैं।