जल संसाधन विभाग के कर्मचारी का बेटा निकला चोर, तीन दिन में किए चार मोपेड की चोरी
रायपुर। सिविल लाइन इलाके से तीन दिन में 4 मोपेड और बाइक की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी जल संसाधन विभाग में पदस्थ कर्मचारी का बेटा है।
थाना के पीछे जल संसाधन कॉलोनी में रहता है। चोरी की गाड़ियों को कॉलोनी में छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पकड़ लिया।
टीआई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि जल संसाधन कॉलोनी निवासी सागर सिंह (21) चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उसने एक मास्टर चाबी बनाई है, जिससे वह मोपेड और बाइक का लॉक खोलता था।
वह गाड़ी को चालू करके कॉलोनी में ले जाकर रख देता था। उसने तीन दिन में शंकर नगर, शांति नगर, कटोरा तालाब इलाके से 3 मोपेड और एक बाइक की चोरी की।
वह खुद चोरी की बाइक में घूम रहा था। पुलिस को कैमरों की जांच के दौरान सागर का फुटेज मिला। उसके आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सागर चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।