अपराध
चिटफंड कंपनी की जानकारी नहीं दे पाना टीआई को पड़ा महंगा, थाने से हटाकर यहां भेजे गए
रायपुर। राजधानी में मीटिंग के दौरान एसएसपी को चिटफंड कंपनी की जानकारी नहीं दे पाना एक टीआई को महंगा पड़ा। सही जानकारी नहीं दे पाने और दस्तावेज पूरा नहीं रखने पर थाने से हटाकर ट्रैफिक में भेज दिया गया है। उनकी जगह दूसरे टीआई को जिम्मेदारी दी गई हैं।
टीआई को हटाकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने संकेत दिया है कि राज्य सरकार की जिन मामलों में प्राथमिकता है, उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने शुक्रवार देर रात राजेंद्र नगर टीआई विशाल कुजूर को हटा दिया है। उन्हें ट्रैफिक भेज दिया गया है। उनकी जगह राजेश देवदास को टीआई बनाया गया है।