प्रमोट हुए हवलदार-एएसआई सीख रहे हैं आईटीएमएस की तकनीक, घटना हाेते ही निकाल लेंगे वहां का फुटेज
रायपुर| आईटीएमएस की तकनीक का उपयोग शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए किया जा सकता है। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर कैमरा लगा हुआ है। इससे शहर की निगरानी की जाती है। किसी जगह पर घटना होता है तो तुरंत वहां का फुटेज निकाले। इससे अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा सकता है।
चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए निवेशकों को राशि लौटाने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रमोट हुए हवलदार और एएसआई को आईटीएमएस की तकनीक के बारे में बताया। एसएसपी खुद आईटीएमएस के कंट्रोल रूम पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक तकनीक के बारे में बताया कि कैसे काम करता है? इसका सिस्टम क्या है? पुलिस के लिए किस तरह की मददगार है?
कैंची से लोगों पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस का छूटा पसीना, ऐसे हुआ गिरफ्तार
ज्ञात हो कि रायपुर में प्रमोट हुए हवलदार और एएसआई की ट्रेनिंग चल रही है। उन्हें पुलिस रेगुलेशन एक्ट, आईपीसी, सीआरपीसी की जानकारी दी जा रही है। कोर्स पूरा होने के बाद सभी का पेपर लिया जाएगा, जो भी पास होंगे। उन्हें ही प्रमोशन दिया जाएगा।