दो साल बाद प्रो कबड्डी लीग की वापसी, सीजन 8 के पहले हाफ का शेड्यूल हुआ जारी, कब किसका होगा मुकाबला, यहां देखें…
मुंबई| कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद प्रो कबड्डी लीग की वापसी होने जा रही है। 22 दिसंबर से बेंगलुरु में लीग की शुरुआत होगी। लीग के पहले हाफ का शेड्यूल बुधवार को जारी हुआ। सीजन का पहला मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा।
इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा। वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। पूरे सीजन का आयोजन शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। लीग की सभी बारह टीमें यहीं रहेंगी और यहीं खेलेंगी भी। टूर्नामेंट के पहले चार दिन ट्रिपल हेडर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
लीग के अधिकारियों का कहना है कि लीग के दूसरे हाफ के शेड्यूल की घोषणा जनवरी के दूसरे सप्ताह तक किया जाएगा। लीग के शेड्यूल को लेकर कबड्डी लीग के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘प्रो कबड्डी लीग अपने खेल फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए और नए फॉर्मेट के साथ लाने के लिए जानी जाती है। दो हिस्सों में शेड्यूल जारी करने से टीमों को बेहतर समय मिलेगा और दर्शकों को बांधे रखने में काफी मदद मिलेगी।’