पैसा जमा करने गए काराेबारी ने बैंक पर लगाया ठगी का आरोप
रायपुर। डीडी नगर के आटोपार्टस कारोबारी ने सुंदरनगर के एक बैंक के खिलाफ 50 हजार की ठगी पुलिस में शिकायत की है। कारोबारी ने अपना 2 लाख रुपए वापस मांगा है, जो उन्होंने बैंक में जमा किया है। डीडी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देव कुमार देवांगन सत्या ऑटो का संचालक है। उनका सुंदरनगर के एक्सिस बैंक की शाखा में खाता है। उन्होंने अपने भांजे को सुबह दो लाख देखकर बैंक भेजा था। उसने बैंक में कैश जमा किया और उसकी पर्ची ली। उसके सामने ही कैशियर ने नोटों की गिनती की थी। फिर शाम 4 बजे बैंक वालों ने फोन करके बुलाया।
उन्हें बैंक वालों ने बताया कि नोटों के बंडल में 50 हजार कम है। तब देव ने कहा कि उनके भांजे के सामने नोटों की गिनती हुई। उन्होंने कैशियर की पर्ची भी दिखाई, जिसमें सील और साइन है। उसमें बैंक में दो लाख जमा होने की एंट्री है। देव के अनुसार अगर 50 हजार कम थे तो कैशियर ने तुरंत आपत्ति क्यों नहीं की। पुलिस के अनुसार कारोबारी की शिकायत की जांच की जा रही है। बैंक में लगे कैमरों की जांच की जाएगी।