घुटने के दर्द से परेशान कर्नल की बुजुर्ग मां से इलाज का झांसा देकर 3 लाख की ठगी
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग से रिटायर महिला अधिकारी से इलाज का झांसा देकर 3 लाख की ठगी कर ली गई। दो लोगों ने बुजुर्ग को घुटने की तकलीफ से राहत देने का झांसा दिए। फिर इलाज के लिए दवाई दिए। उसके बाद पैसा लेकर गायब हो गए। बुजुर्ग को किसी तरह की राहत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनारायण निवासी शीतला सिंह (72) उच्च शिक्षा विभाग से रिटायर अधिकारी है। शीतला का बेटा फौज में कर्नल हैं। शीतला अपने पति के साथ रहती हैं। उन्हें घुटने में तकलीफ है। चलने में दिक्कत है। वे अपने कर्मचारी के साथ कोतवाली की एक मेडिकल गई थी। जहां एक युवक मिला, जिसने खुद को कोटा निवासी राहुल अग्रवाल बताया। उसने बुजुर्ग को देखकर कहा कि उसकी मां को भी बहुत तकलीफ थी। फिर उन्होंने नागपुर के डॉ. रहमान से इलाज कराया। उनका ठीक हो गई। उन्हें चलने में कोई तकलीफ नहीं है। डॉ. रहमान उनके परिचित है। वे उन्हें बुलाकर इलाज करा सकते है। बुजुर्ग झांसे में आ गई। उन्होंने राहुल का नंबर ले लिया। फिर बुजुर्ग का राहुल से बातचीत करने लगे। तब राहुल ने डॉ. रहमान को बुलाया। रहमान ने बुजुर्ग का इलाज किया। कुछ जांच की। उसके बाद दवाई की और 3 लाख ले लिया। उसके बाद से दोनों का फोन बंद है। बुजुर्ग ने कई बार संपर्क की कोशिश की, लेकिन आरोपियों का फोन बंद था। तब बुजुर्ग ने अपने बेटे को पूरी घटना बताई। उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। साइबर सेल की टीम डॉ. रहमान और राहुल अग्रवाल की तलाश में जुट गई है। दोनों को फोन नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है। पैसा लेने के बाद से दोनों का नंबर बंद है। पुलिस को शक है कि जो युवक डॉ. रहमान बनकर आया था, वह फर्जी हो सकता है। वह कोई डॉक्टर नहीं है।