ब्रांडेड कम्पनी के नाम से खपाया जा रहा था काला तेल, पुलिस का छापा
रायपुर। बड़ी कंपनी का टैग लगाकर नकली ऑयल बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने शहर के 3 फैक्ट्री और 4 आटोपार्ट्स दुकान में छापा मारा। फैक्ट्रियों में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम से टैग मिला है। पुलिस ने 10 ड्रम और मशीनें जब्त की। वहीं चार आटोपार्ट्स कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे डेढ़ लाख का सामान जब्त हुआ है।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि कंपनियों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बड़ी-बड़ी ऑयल कंपनियों के नाम से नकली तेल बेचा जा रहा है। उसके बाद टीम बनाकर खमतराई इलाके के तीन फैक्ट्रियों में छापा मारा गया। जहां पर नकली ऑयल को पैक किया जा रहा है। उसमें कंपनियों का टैग लगाया जा रहा था। फैक्ट्री के मालिक नवीन होतवानी, राकेश पींजवानी और प्रियांशु जैन को गिरफ्तार किया है। उनकी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वहीं टिकरापारा पुलिस ने आटोपार्ट्स कारोबारी राजेश राजपूत, संतोष देवांगन, ताहिर कुरैशी और असरफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। चारों का दुकान सील कर दिया गया है।
इस तरह बनाया जाता था नकली ऑयल