प्रमुख खबरें
सुंदरनगर से जो टोल प्लाजा हटाया, उसके बदले मंदिर हसौद में खुला टोल, 3 फरवरी से शुरू होगी वसूली
रायपुर। राजधानी के सुंदरनगर से जो टोल प्लाजा हटाया गया था, उसके बदले मंदिर हसौद में खुल गया है और तीन फरवरी से यहां वसूली शुरू कर दी जाएगी। हालांकि यह शुरू होने पर उसी सड़क पर रसनी के पास बना टोल नाका बंद कर दिया जाएगा।
एनएचएआई ने नए टोल नाके में गाड़ियों से वसूल की जाने वाली रकम तय कर दी है। कार वालों से एक तरफ के 50 रुपए लिए जाएंगे। अब तक केवल रसनी में एक तरफ के 25 रुपए के हिसाब से 50 रुपए ही खर्च हो रहे थे। यही अब 100 रुपए हो जाएगा। हालांकि मंदिर हसौद के आसपास के लोगों को छूट दी जाएगी। हालांकि सिर्फ अाईडी कार्ड दिखाने पर ही छूट दी जाएगी। ऐसे लोगों की कारों को एक तरफ के लिए 50 के बजाय 10 रुपए ही देना होगा।
इस तरह लगेगा टोल का किराया
- कार, पैसेंजर वैन, जीप – 50 रुपए
- छोटे मालवाहक – 85 रुपए
- बस और ट्रक – 175 रुपए
- भारी वाहन – 280 रुपए
लाेकल रहवासियों के लिए - कार, पैसेंजर वैन, जीप – 10 रुपए
- छोटे मालवाहक – 45 रुपए
- ट्रक और बस – 85 रुपए
- भारी वाहन – 140 रुपए