नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की बनी रणनीति, नए कैंप खोलकर दूसरे राज्यों के रास्ते करेंगे ब्लॉक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल बड़े ऑपरेशन की तैयारी में हैं। इसकी रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार भी शामिल हुए। यह तय किया गया है कि सीआरपीएफ की जो पांच नई बटालियन आएगी, उन्हें ऐेसे स्थानों पर डिप्लॉय किया जाएगा, जो नक्सलियों के आने-जाने के रास्ते हैं। खासकर ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में जिन स्थानों से नक्सली आते-जाते हैं, उन्हें ब्लॉक करने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी डीएम अवस्थी, एसीएस सुब्रत साहू, स्पेशल डीजी आरके विज, अशोक जुनेजा सहित सभी अर्द्ध सैनिक बलों के प्रमुख मौजूद थे।
बेहतर को-ऑर्डिनेशन से काम कर रही फोर्स, नक्सली बैकफुट पर: यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ काम कर रहे हैं। सरकार की नीति से नक्सली बैकफुट पर हैं। विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीति से सरकार काम कर रही है। आने वाले समय में नक्सलियों को घेरने में सफल होंगे।