ट्रांसपोर्टर को अलग-अलग नंबर से लगातार धमकी भरे आ रहे फोन, इस थाने में मामला दर्ज
रायपुर। कबीर नगर के एक ट्रांसपोर्टर को अलग-अलग नंबर से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ट्रांसपोर्टर ने जब अनजान नंबर उठाना बंद कर दिया तो उनके कर्मचारियों और रिश्तेदारों को फोन किया जा रहा है। उन्हें घर से उठाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ट्रांसपोर्टर और उनका परिवार डर गया है। उन्होंने कबीर नगर थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की टीम मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि कबीर नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अनिल दुबे को शुक्रवार सुबह से लगभग आधा दर्जन नए-नए नंबर से धमकी भरा फोन आ रहा है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बाद में उनके कर्मचारियों से लेकर रिश्तेदारों को भी फोन पर ट्रांसपोर्टर को मारने की धमकी दी जा रही है। एक नंबर ब्लॉक करने पर आराेपी नए नंबर से फोन कर रहा है। लगातार फोन से ट्रांसपोर्टर और उनसे जुड़े लोग परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि वे फोन करने वाले को जानते भी नहीं है। फोन करने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है।