ओवर लोड ट्रक को रोका तो नाराज ट्रांसपोर्टर ने थाने में किया हंगामा
रायपुर। ओवरलोड के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शनिवार को एक ट्रक के पकड़े जाने के बाद थाने में खासा हंगामा हो गया। कार्रवाई से नाराज ट्रांसपोर्टर ने थाना परिसर में ही परिवहन विभाग के अफसरों व जवानों के साथ बदसलूकी की। यहां तक कि उन्हें देख लेने की धमकी भी दी। उसने टैक्स जमा न करने की चेतावनी दी। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और बदसलूकी के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया के परिवहन उड़न दस्ता प्रभारी पंचम सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार को सिलतरा में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने एक ट्रक को रोका, जिसमें 5 टन ओवरलोड माल भरा था। उन्होंने ट्रक को जब्त कर उरला थाने में खड़ा करवा दिया। दो घंटे बाद ट्रांसपोर्टर हनी संधु पहुंचे और ट्रक छोड़ने की जिद करने लगे। उन्हें जुर्माना जमा करने को कहा गया तो वे बदसलूकी करने लगे। वे सीधे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जुर्माना व टैक्स नहीं जमा करने की धमकी देने लगे। अधिकारियों ने कुछ देर समझाने की कोशिश की तो वे विवाद में उतर गए। उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया। उसके बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ केस दर्ज किया।