कोरोना में टिफिन सेंटर बंद, परेशान युवक ने सीएम को मारने की दी धमकी
रायपुर। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद युवक ने धमकी भरा मैसेज सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दिकी को भेज दिया। वे मैसेज देखकर हैरान रह गए। उन्हाेंने तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए। माेबाइल नंबर के आधार पर पुलिस लक्ष्मीनगर पहुंची और वहां से मनीष झाबक(40)काे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि काेराेना लाॅकडाउन में उसका काराेबार ठप हाे गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनीष झाबक टिफिन सेंटर चलाता था। वह कॉलेज और हॉस्टल में भाेजन सप्लाई करता था। कोरोना में लॉकडाउन लगने के बाद से सब बंद है। इससे उसका रोजगार भी बंद हो गया है। कुछ दिन पहले मनीष ने सोशल मीडिया में पूर्व और वर्तमान सीएम को जान से मारने की धमकी दी। उसने सोमवार रात सीएसपी को मैसेज किया कि 24 घंटे में वह दोनों नेताओं को मार देगा। उसके बाद पुलिस ने साइबर जांच के बाद उसका पता लगा लिया। पुलिस अधिकारियाें के अनुसार आरोपी मनीष मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। उसके ब असल में आर्थिक तंगी की वजह से इस कदर परेशान है कि उसने सरकार को अपना दुश्मन मान चुका है। इसलिए मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी है। हालांकि पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। इससे पहले भी युवक को इस तरह की धमकी देने के मामले गिरफ्तार किया जा चुका है।