कांग्रेस पार्षद ने आदिवासी युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
रायपुर। राजातालाब के कांग्रेसी पार्षद कामरान अंसारी का आदिवासी युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हा़े रहा है। युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और लात-घूसे से पीटा गया है। घटना रविवार शाम की है, जिसका मोहल्ले वालों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। युवक की मां ने इसकी शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। महिला का आरोप है कि घटना के बाद पार्षद अपने साथियों के साथ घर आया था और धमकी देकर चला गया है। पार्षद ने सिविल लाइंस थाना में युवक और उसके साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। भाजपा का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और पूर्व पार्षद योगेंद्र वर्मा पीड़ित परिवार के साथ विशेष थाना पहुंचे। पार्षद और उसके कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पार्षद कामरान अंसारी ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके वार्ड में जय मंडावी, सोहन नायक और इंदर नायक रहते है। रविवार को तीनों नशे में उनके कार्यालय आए और बदसलूकी करने लगे। उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की है। आसपास के लोगों और महिलाओं से बदसलूकी करने लगा। घटना के बाद से जय और उसके साथी गायब है। वह घर भी नहीं लौटा है। जय की मां ने बताया कि कई दिनों से राशन कार्ड बनाने के लिए घूम रहे हैं। पार्षद कार्ड नहीं बना रहे थे। रविवार को जय कार्ड के लिए ही पार्षद के पास गया था। इसी दौरान आसपास वालों ने बताया कि जय के साथ मारपीट की जा रही है। जब पहुंची तो देखी कि लोहे के पाइप और रॉड से जय को मारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पार्षद उनके घर आए थे और धमकी देर गए थे। उनका बेटा बहुत डर गया था, जो गाबय है।