लेडी पैडलर राजधानी में चलाती है नशे का रैकेट
रायपुर। नशीली दवाइयां व गांजा की तस्करी करने वाली महिला तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान युवती से 200 नशीली टेबलेट और आधा किलो गांजा मिला है। युवती के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 13 से ज्यादा केस दर्ज है। वह चाकूबाजी में भी जेल जा चुकी है। जेल से छूटने के बाद वह फिर नशे के अवैध के धंधे में लग जाती है। जबकि कई बार पुलिस ने उसे चेतावनी भी दी है। उसके बाद भी उसके में कोई सुधार नहीं है। स्वीपर कॉलोनी की मुस्कान रात्रे (24) नशीली दवाई और गांजा की तस्करी करती है। वह रजबंधा मैदान और कबीर नगर इलाके में अपना रैकेट चल रही है। नाबालिगों को भी वह नशीली दवाइयां सप्लाई करती है। वह 100 रुपए के टेबलेट को 250-300 रुपए में बेचती है। घर के सामने नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। शुक्रवार को भी वह रजबंधा मैदान के पास टेबलेट बेच रही थी। मुखबिर की सूचना में पुलिस ने छापा मारा और युवती को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास गांजा का पुडिय़ा भी मिला है। पुलिस के अनुसार मुस्कान का नाम चाकूबाजों की सूची में शामिल है। उसने कई लोगों के ऊपर चाकू से भी हमला किया है। हिस्ट्रीशीटर और गुंडा बदमाशों के साथ उसका उठना-बैठना है। वह उन्हीं के साथ घूमती है। पुलिस मुस्कान को नशीली दवाई और गांजा सप्लाई करने वाले युवक की तलाश कर रही है।