अचानक प्रकट हुए तेजस्वी का नीतीश से हाथ मिलाने से इंकार, किया बड़ा सियासी ऐलान
पटना।
क्रिसमस पहले से ही बिहार से बाहर रह रहे राजद नेता तेजस्वी यादव न्यू ईयर के बाद अचानक पटना पहुंच गए। राजधानी आते ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोस्ती की अटकलों को नकार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होने की भी आशंका जता दी है।
तेजस्वी ने कहा कि अब फिर से जदयू और नीतीश कुमार के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। नीतीश की पार्टी तो बिहार में तीसरे नंबर पर है। नीतीश सरकार जनता के लिए अभिशाप बन गई है। रस्साकशी के साथ चल रही इस सरकार का अगले कुछ समय के भीतर जाना तय है। हमने अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज दे दिया है कि वह मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। अभी भाजपा को कुछ फैसले नीतीश से कराना है।
तेजस्वी ने कहा कि जदयू को कोई पूछ कहां रहा है? हम हाल में है राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिल कर आएं हैं। उन्होंने मुझसे साफ तौर पर कह दिया है कि जिस नेता का कोई सिद्धांत नहीं, कोई नीति नहीं, कोई विचारधारा नहीं है, उसके साथ राजद का कोई गठबंधन नहीं हो सकता है। जनता ने तो वैसे भी इस बार नीतीश कुमार के खिलाफ जनादेश दिया है। नीतीश की पार्टी तो चौथे नंबर पार्टी रहती। वह तो चुनाव आयोग की कृपा से जदयू तीसरी नंबर की पार्टी बन गई।