युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी, इनके खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर| सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी में थाने में रिपोर्ट करने गई युवती पर दो लोगों ने पेट्रोल फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी। युवती पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। युवती ने इसकी पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीएसयूपी कॉलोनी में नेहा मिश्रा परिवार के साथ रहती है। नेहा का अपनी बहन के साथ विवाद हुआ था। वह विवाद के बाद थाने गई थी। वहां से रिपोर्ट करके आ रही थी तो अली हसन जाफरी और राजेश बैरागी ने रोक लिया। उसे धमकी देने लगे। जाफरी ने जेब से एक छोटा बोतल निकाला और जिसमें पेट्रोल था। उसे युवती के ऊपर फेंक दिया। युवती को धमकी दी गई कि इसमें तेजाब भी हो सकता है। वे अपनी शिकायत वापस ले ले। युवती डर गई थी वह भागते हुए अपने घर गई। फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जाफरी और बैरागी पर केस दर्ज कर लिया है।