अपराध

31 थानों की टीमों का देर रात कई इलाकाें में छापा, 93 बदमाशों को आधी नींद में घर से उठाया

रायपुर। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर घर में चैन की नींद सो रहे निगरानी बदमाशों को यह अंदेशा भी नहीं था कि आधी रात पुलिस आ धमकेगी और कुछ ऐसा ही हो गया। सोम और मंगल की दरमियानी रात 31 थानों की टीम ने एक साथ अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। पुलिस के पास ऐसे सौ से ज्यादा वारंटियों की लिस्ट थी, जिनकी अदालत को भी तलाश थी, लेकिन दिन में यहां-वहां छिपते रहते थे और रात आराम से घर में बिताते थे। सबके घरों में दस्तक हुई और अस्त-व्यस्त स्थिति में ही पुलिस ने धर दबोचा। कई तो ऐसी गहरी नींद में थे कि उसी हाल में पुलिस ने उठाकर जीप में भर लिया। इनमें दर्जनभर चाकूबाज भी शामिल हैं, जो पुलिस की नींद हराम किए हुए थे। जो बदमाश घर पर नहीं मिले, पुलिस ने उनके घरवालों को नोटिस थमा दिया, कह दिया कि थाने लेकर आ जाएं, नहीं तो ऐसे कभी भी आ धमकेंगे।
कंपकंपाती ठंड में निकले 120 से ज्यादा पुलिस जवान
राजधानी के एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि रात में 120 से ज्यादा पुलिस के जवान छापेमारी करने निकले थे। जिन वारंटियों की सूची हाथ में थी, उनमें कई महिलाएं भी थी, इसलिए टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी रखा गया था। जांच में 4 महिला वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है, जो कई दिनों से फरार थीं। 4 साल पुराने वारंटी भी मिले, जिनके खिलाफ कोर्ट से लगातार वारंट जारी हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button