एम्स से कैंसर पीड़ित ने लगाई छलांग, 6 माह में तीसरे मरीज ने अस्पताल में की खुदकुशी
रायपुर। एम्स की दूसरी मंजिल से एक कैंसर पीड़ित ने शुक्रवार रात 2 बजे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक को स्टमक कैंसर था। पिछले 22 दिनों से एम्स में उसका इलाज चल रहा था। 28 दिसंबर को उसकी सर्जरी हुई थी। वह दर्द में बहुत परेशान था। सर्जरी वार्ड में युवक और उसके पिता सो थे। रात 2 बजे नर्स जब दवाई देने आई तो युवक बिस्तर पर नहीं था। तब तक गार्ड ऊपर आ गया। उसने बताया कि एक मरीज कूद गया है। अस्पताल में हड़कंप मच गया। रात में सुरक्षा में तैनात गार्ड इकट्ठा हो गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को मरचूरी में रख दिया गया। आमानाका टीआई भरत बरेठ ने बताया कि राजनांदगांव के भोजकुमार साहू (23) को स्टमक कैंसर था। उसे 9 दिसंबर को राजनांदगांव से एम्स लाया गया था। उसे सर्जरी वार्ड में रखा गया था। तकलीफ बढ़ने पर उसकी सर्जरी की गई थी। भोज के साथ उसके पिता मनसुख थे। रात 11 बजे दवाई खाकर भोज सो गया था। उसके पिता की भी आंख लग गई थी। रात 2 बजे नर्स दवाई देने वार्ड में आई। भोज अपने बिस्तर पर नहीं था। तब नर्स ने उसके पिता से भोज के बारे में पूछा। उनके पिता उठे और बाथरूम में झांके भोज नहीं दिखा। फिर वे बाहर गए और इधर-उधर गए तब भी नहीं दिखा। तब सुरक्षा गार्ड आए और उसने बताया कि एक युवक ने छलांग लगा दी है। उसकी मौत हो गई। मनसुख दौड़ते हुए नीचे गए। उन्होंने देखा कि छलांग लगाने वाला भोज है। पुलिस के अनुसार सर्जरी के बाद भी उसकी तकलीफ बढ़ गई थी। एम्स में पिछले 6 महीने के भीतर यह तीसरी खुदकुशी है। इससे पहले कोरोना के दो मरीज एम्स की बिल्डिंग से कूदकर जान दे चुके है।