वैन में छिपाकर करते थे शराब की तस्करी, इस राज्य से लाते थे शराब
रायपुर। वैन में छिपाकर शराब की तस्करी करते हुए साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक लाख की 60 बोतल महंगी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब हरियाणा की है, जिसे राज्य में बेचना प्रतिबंध है। नए साल की पार्टी के लिए शराब मंगाई गई थी। क्योंकि हरियाणा में सस्ते में शराब मिलती है। आरोपियों ने गुरुवार को शराब की सप्लाई की थी। शुक्रवार को और निकले थे।
मुखबिर की सूचना में पुलिस ने सिलतरा के पास घेराबंदी करके पकड़ लिया। गिरोह का सरगना फरार है, जिसने शराब मंगाई थी। पकड़े गए दोनों युवक शराब सप्लाई का काम करते है। पुलिस ने बताया कि चंगोराभाठा अयोध्या नगर का रितेश ध्रुव और प्रेमराज साहू दोनों सिलतरा इलाके में शराब की तस्करी कर रहे थे। रितेश ने वैन में शराब रखी हुई थी।
वैन के आगे-आगे बाइक में प्रेमराज चल रहा था। वह नजर रखे हुए था कि पुलिस या कोई पीछा तो नहीं कर रहा है, लेकिन वह सादी वर्दी में चल रहे पुलिस वालों को समझ नहीं पाया और पुलिस के घेरे में फंस गया। पुलिस ने बाइक और वैन भी जब्त कर ली है। नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है।